राजस्थान : बाइक चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे, 6 गिरफ्तार, 25 बाइकें बरामद

By: Ankur Wed, 04 Nov 2020 1:45:13

राजस्थान : बाइक चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे, 6 गिरफ्तार, 25 बाइकें बरामद

वाहन चोरी करने वाले गिरोह प्रदेश में बहुत सक्रिय हैं। ऐसे ही एक गिरोह का राजस्थान के अलवर से पुलिस ने पर्दाफाश किया हैं जिसमें में वे चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सस्ते में बेचते थे। शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने इस गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया और 25 बाइक बरामद की। यह गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाकों, पार्कों और घराें के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलें चाेरी करते थे और बाद में उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सस्ते दामों में बेचे देते थे। पकड़े गए बदमाशों ने अलवर शहर के कई इलाकों से मोटरसाइकिलें चाेरी की वारदातें स्वीकार की हैं। इनसे चुराई गई 25 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों के नाम 20 वर्षीय शकील, 28 वर्षीय चव्वन हुसैन, 20 वर्षीय बागी उर्फ दिलबाग सिंह रायसिख, 46 वर्षीय हरमेश उर्फ मिच्चू रायसिख, 36 वर्षीय याकूब खां व 18 वर्षीय यशवेंद्र शामिल हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिले में वाहन चाेरी की वारदातों की रोकथाम के लिए एएसपी मुख्यालय शिवलाल बैरवा व सीओ सिटी विकास सांगवान के नेतृत्व में शिवाजी पार्क थाना पुलिस, एनईबी व लक्ष्मणगढ़ डीएसटी की संयुक्त टीम गठित की गई थी। दो नवंबर काे नाकाबंदी के दाैरान टीम ने एक बिना नंबर की बाइक पर सवार 3 संदिग्ध युवकों काे चैकिंग के लिए राेका और उनसे बाइक के कागजात मांगे।

उन्होंने काेई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस अाराेपी शकील पुत्र नवाब खां निवासी चिलवाड़ा थाना गाेपालगढ़, चव्वन हुसैन पुत्र दीनू खां निवासी सहसन थाना जुरहरा व बागी उर्फ दिलबाग सिंह पुत्र वीर सिंह रायसिख निवासी फुटाकी थाना सीकरी काे हिरासत में लेकर थाने लाई। पूछताछ में इन्होंने उक्त बाइक 27 अक्टूबर काे तिजारा फाटक स्थित कैनरा बैंक के पास चाेरी करने की बात कबूल की।

बदमाशों ने बताया कि वे अलवर शहर के विभिन्न स्थानों से बाइक चाेरी कर भरतपुर जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र के सहसन गांव में बेच देते थे। इसके बाद पुलिस की टीम ने सहसन में दबिश देकर गिरोह के हरमेश उर्फ मिच्चू पुत्र सूरत सिंह रायसिख, यशवेंद्र सिंह पुत्र बाेडसिंह रायसिख व याकूब पुत्र दीन खां काे गिरफ्तार कर लिया।

तीनों सहसन के रहने वाले हैं। एसपी ने बताया कि बदमाशों ने जयपुर ग्रामीण, हरियाणा व उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलाें से भी बाइक चाेरी की वारदात करना कबूल किया है। पुलिस आरोपियों का संबंधित थानाें से आपराधिक रिकॉर्ड एकत्र करने में जुटी है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : खेत में मिले हेलीकॉप्टर नुमा पाकिस्तानी गुब्बारे ने बढ़ाई जांच एजेंसियों की चिंता

# जयपुर : सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात, ताले तोड़कर गारमेंट फैक्ट्री से उड़ा ले गए 30 लाख का माल

# जयपुर : फंदे पर लटका मिला छात्र का शव, हत्या है या सुसाइड बना सवाल

# अजमेर : हाइवे के पास मिली लड़की की अधजली लाश, मारकर लाने के बाद पेट्रोल डाल जलाया, नहीं हो पाई शिनाख्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com